हमारे देश में हर विधार्थी यह सोचता है कि जल्द से जल्द नौकरी लगें। जैसे ही विधार्थी 10वीं या 12वीं उसके बाद स्नातक करता है। तभी से वह फार्म डालने शुरू कर देतों हैं और जब तक प्रयास करता रहता है। जब तक उसकी नौकरी नहीं लगती है। आज हमारे देश में बहुत ज्यादा बेरोजगारी छाई हुई जहाँ देखों वहीं बेरोजगारी इस बेरोजगारी को हटाने के लिए विधार्थी अपनी तरफ से कड़ी से कड़ी महनत करते है। हर विधार्थी नौकरी के लिए कुछ न कुछ करता रहता है। हमारे देश में बैंक के क्षेत्र में कैरियर हमेशा से सुरक्षित और प्रतिष्ठित माना जाता है। वर्तमान में इस क्षेत्र में बढ़ रहीं पदो की संख्या ने इसे और भी अच्छे अवसर प्रदान करने वाला एक बना दिया हैं बैंकिंग वर्तमान में देश के कुछ चुने चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में से एक है ये कल्र्क से लेकर पीओं तक के कई स्तर पर कई पद आॅफर करता है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और रूझान के अनुसार चुनाव करता है कि उसे कि क्षेत्र में अपना कैरियर सुनिशचित करना है। बैंक में बहुत बड़ी संख्या में रिक्तियां आती रहती है।
SBI Bank 2017-18 Jobs Notification / Vacancy – 3593 Post
भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में देश भर में बैंक में विभिन्न शाखाओं में प्रोबेशनरी अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकशित किया है। भारतीय स्टेट बैंक ने करीब 2200 पदों पर भर्तीयां निकाली है। इस चीजों को देखते हुये इस सेक्टर मे ंवर्तमान कें साथ ही आने वाला समय में भी कैरियर बनाने का ज्यादा से ज्यादा मौके आयेंगे। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पीओं और क्लर्क के पद पर भती। के लिए संयुक्त लिखित परीक्षा आयोजित करता हैं पीओं परीक्षा के प्रशनपत्र के 5 सेक्शन होते हैं जिनमें संख्यात्मक योग्यता, सामान्य जागरूकता, कंप्यूटर ज्ञान, बैंकिग क्षेत्र, तर्क क्षमता शामिल है। हमारे पास छात्रों को परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से सक्षम बनाने हेतु कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और रणनीतियों की जानकारी दे रहें है। इसमें अंग्रेजी,गणित, बुद्घिमता, कम्प्यूटर और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। हम सभी जानते है। कि पहले से ही भारतीय स्टेट बैंक पीओं की परीक्षा प्रारंभिक साल के प्रथम महीने से ही शुरू हो जाता है। इस बार भी 2016 जुलाई से शुरू हुआ था और बाद में परीक्षा 30 जुलाई 2016 तक खत्म हो जाती है बैंक का फार्म वहीं विधाथी भर सकते जिन छात्रों ने स्नातक स्तर पूर्ण कर ली हों।
SBI Bank Result 2017-18 Category wise
एसबीआई पीओं की लिखित परीक्षा में गणित में संख्या पद्धति, विभाजिकता, वर्ग और घात और नियम, घन मूल, लाभ-हानि, सरल ब्याज, समय और गति, चक्रवर्ती ब्याज आदि ऐसे प्रशन पूछे जाते है। और बुधिमता मेे अंतर्गत सामान्यतः, सदृश्याता व सहसंबंध, वर्गीकरण, श्रृंखला कोडिंग और दिन, समय, दिशा व दूरी, वर्णमाला, रक्त संबध, समस्या समाधान, शब्द निर्माण आदि से संबंधित प्रशन किये जाते है। सामान्य ज्ञान:- आईबीपीएस व एसबीआई की परीक्षा में 50 प्रतिशत प्रश्न चालू वर्ष की घटनाओं से संबधित होते हैं जैसे सामाजिक, राजनीतिक, पुरस्कार नवनिर्वाचित अधिकारी, विविध कार्यालयों के मुख्यालय, अन्य देशों के साथ संबंध, खेल जगत के पुरस्कार, विविध देशों की महत्वपूर्ण घटनाएं आदि। बाकि के 50 प्रतिशत प्रश्न के लिए बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित जैसे रैपो रेट, रिवर्स रैपो रेट, बैंक दर, आरबीआई की नई नीतियां व मार्केटिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। कम्प्यूटर:- इस विषय के पेपर में कम्प्यूटर परिचय, मेमोरी, डाटा रिप्रेजेन्टेशन सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, कम्प्यूटर नेटवर्क, इंटरनेट, इलेक्ट्रानिक्स कॉमर्स आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं। परीक्षा चाहे किसी भी पेपर्स की हो या किसी भी क्षेत्र की हो परीक्षार्थी का दृष्टिकोण हमेशा सकारात्मक होना जरूरी है।
SBI PO & Clerk Expected Cutoff 2017-18 (SC, ST, OBC, Gen)
परीक्षा के लिए अभ्यास करने से पूर्व संबंधित विषय और उनके बारे में संपूर्ण जानकारी अवश्य होनी चाहिए। अगर किसी भी विधार्थी के पास किसी भी चीज की जानकारी नहीं हैं तो विधार्थी जल्द से जल्द जानकारी प्राप्त कर लें। जानकारी के लिए पिछले साल उससे पिछले साल 7-8 साल पुराने प्रशन पत्र देंखे। आजकल तो हर जगह इन्टरनेंट का सिस्टम हो गया है। इन्टरनेंट से कोई सी भी कैसी भी जानकारी प्राप्त हो सकती है चाहे वो जानकारी कैसी भी क्यों न हो। आप जब भी पेपर्स देने जाते है। हर विषय की जानकारी होनी चाहिए ओर हर विषय में आपको रूचि होनी चाहिए अगर आपके पास किसी विषय की जानकारी नहीं हैं तो आप प्रशन पत्र सही से हल हनीं कर पायेंयें। और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सोच भी एकदम सही रखें। इसे आपको सफलता जरूर मिलेंगी। आपके रिजल्ट में आपको 100 प्रतिशत सफलता मिलेगी।
नोटः- अधिक जानकारी के लिए हमारी इस साइट को रोज विजिट करें। अगर इस साइट पर दी गई जानकारी के बारे में कोई भी टिप्पणी करना चाहता हो तो नीचे दिये गई कमेंन्ट बाॅक्स में कमेंन्ट कर सकते हैं जिससे आपकी समस्या का हल जल्द से जल्द किया जायेगा और आपको सही जानकारी दी जा सके। अन्य विषय की जानकारी के लिए भी साइट को रोज पढ़े और रोज विजिट करें।